सारण पुलिस का अवैध शराब कारोबार पर बड़ा कार्रवाई अभियान, 5 गिरफ्तार और 15,700 लीटर शराब नष्ट
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत जिले में अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए सारण पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में पिछले 36 घंटों में जिले भर में पुलिस और CAPF टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी की।
इस छापेमारी के दौरान कुल 12 शराब भट्टियां जब्त की गईं और लगभग 15,700 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर नष्ट कर दिया गया। साथ ही, कुल 504.48 लीटर अवैध शराब (देशी 296.60 ली., विदेशी 197.88 ली., स्प्रीट 10 ली.) जप्त की गई। इस अभियान में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने कहा कि यह अभियान जिले में अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। आगामी दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सारण पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण, भंडारण या परिवहन से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं. 9031036406 या अपने स्थानीय पुलिस थाने को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
यह कार्रवाई सारण पुलिस की सक्रियता और जनता के सहयोग के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सारण पुलिस, अवैध शराब, शराब भट्टियां, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, पुलिस कार्रवाई, शराब जप्त, चुनाव सुरक्षा, CAPF टीम, बिहार न्यूज
#सारण_पुलिस #अवैध_शराब_रोकथाम #बिहार_विधानसभा_चुनाव_2025 #शराब_जप्त #चुनाव_सुरक्षा #CAPF #सारण_न्यूज़

