सिसवन में चला वाहन चेकिंग अभियान, शराब पीने के आरोप में तीन गिरफ्तार
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ गांव निवासी गया महतो, अमरेश महतो और रंजीत वर्मा शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
वहीं, सिसवन थाना पुलिस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की जांच की गई और आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे चुनावी सुरक्षा और वाहन चेकिंग में सहयोग दें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
#SiwanPolice #ChhathPuja #Election2025 #VehicleChecking #LawAndOrder #Saran #Chhapra
शराब गिरफ्तारी, चैनपुर थाना, सिसवन पुलिस, वाहन जांच, बिहार विधानसभा चुनाव, कानून-व्यवस्था, सिवान न्यायालय, चुनाव सुरक्षा

