छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की छठ पूजा की शानदार रंगीन झांकी
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर शर्मा : द मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, करहीं-पिंडारी के परिसर में छात्र व छात्राओं ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। पारंपरिक मधुर गीतों की गूँज के बीच रंग-बिरंगी साड़ियों में सजधज कर छठ व्रत करती छात्राएं और माथे पर दउरा लिए घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते छात्र उपस्थित दर्शकों का मन मोह रहे थे।
झांकी में पलक, नंदनी, सगुन, आराध्या, करुणा, जिया, पल्लवी, सृष्टि, विनीता, काजल, अंजली, प्रिंस, राजवीर, शिवम, अनीश, निखिल आदि बच्चों ने भाग लिया और अपने अभिनय एवं प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के प्राचार्य हिटलर कुमार ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपने देश की संस्कृति और परंपरा को जानने और समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग की भी सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति कुमारी, करिश्मा कुमारी, दीया कुमारी, नितिन राय, कुंदन गिरी, सचिन गिरी आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। वहीं, मौके पर सहायक शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद, राज करण कुमार, आरती कुमारी, रीता कुमारी, मुन्ना गिरी, विक्की कुमार और अनिता देवी भी उपस्थित थे।
यह आयोजन बच्चों में लोक संस्कृति के प्रति जागरूकता और धार्मिक भावनाओं को मजबूत करने का उदाहरण रहा।
#Manjhi #Baniyapur #ChhathPuja #SchoolEvent #StudentActivities #CulturalAwareness #LocalFestivals #BiharCulture
छठ पूजा, मांझी स्कूल, छात्र-छात्रा झांकी, लोक संस्कृति, बिहार त्यौहार, द मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, धार्मिक जागरूकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम

