शर्मनाक: शौचालय के विवाद में भाई ने भाई को चाकू से गोंद की हत्या
- सारण पुलिस ने मढ़ौरा में पारिवारिक विवाद में हुई हत्या का किया खुलासा, मुख्य आरोपी झूलन साह गिरफ्तार
- पारिवारिक झगड़े में चाकू से हमला — एक की मौत, एक घायल; एफएसएल टीम कर रही वैज्ञानिक जांच
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ॰ कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस ने गुरुवार की सुबह मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव में हुई पारिवारिक विवादजनित हत्या की घटना का त्वरित खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना आज 23 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 7:07 बजे की है, जब असोइया निवासी झूलन साह और उसके भाई शंभू साह के बीच संयुक्त परिवार के शौचालय घर को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि झूलन साह ने अपने भाई शंभू साह और उसके पुत्र संजीत साह पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अनुमंडल अस्पताल, मढ़ौरा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने शंभू साह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल संजीत साह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा रेफर किया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी झूलन साह और उसकी पुत्रवधू (पतोहु) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को मजबूत किया जा सके।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है और वर्तमान में क्षेत्र की विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।
---
Madhaura Murder Case, Saran Police Action, Jhoolan Sah Arrested, Family Dispute Killing, Saran News, Bihar Crime News, SSP Kumar Ashish
#SaranPolice #Madhaura #BiharNews #CrimeNews #Saran #PoliceAction #MurderCase #LawAndOrder #SSPKumarAshish #BiharPolice

