सारण: चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: 200 लीटर देशी और 13 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
मांझी थाना पुलिस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महम्मदपुर गांव से 200 लीटर देशी और 13 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मांझी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव से पुलिस ने लगभग 200 लीटर देशी शराब और 13 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई:
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महम्मदपुर में देशी और अंग्रेजी शराब की खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और बड़ी मात्रा में शराब बरामद की।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी:
पुलिस ने बताया कि शराब कारोबारियों की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
जनता से अपील:
थानाध्यक्ष ने जनता से अनुरोध किया कि वे अवैध शराब कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि आगामी चुनाव स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सकें।
-----------------
मांझी थाना पुलिस कार्रवाई
महम्मदपुर शराब बरामद
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अवैध शराब मांझी
शराब कारोबार रोकथाम
#मांझी #शराबबरामद #बिहारचुनाव2025 #महम्मदपुर #अवैधशराब #पुलिसकार्रवाई #Election2025 #SaranNews

