आंवला वृक्ष के नीचे हुआ अक्षय नवमी व्रत का पुण्य आयोजन, व्रती महिलाओं ने सरयू तट पर किया पूजन
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: अक्षय नवमी पर्व के अवसर पर मांझी नगर पंचायत के बहोरन सिंह के टोला स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल देखने को मिला। व्रती महिलाओं ने परंपरा के अनुसार आंवला के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की और लकड़ी के चूल्हे पर चावल, दाल व सब्जी का प्रसाद तैयार कर स्वयं ग्रहण किया तथा श्रद्धापूर्वक अन्य लोगों में भी वितरित किया।
बताया गया कि कार्तिक माह में व्रती महिलाएं प्रतिदिन पवित्र सरयु नदी में स्नान कर तुलसी व केले के पौधे के नीचे भगवान विष्णु की आराधना करती हैं। इस दौरान आंवला नवमी को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। परंपरा के अनुसार इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित इस अनुष्ठान में आसपास के गांवों की दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं। उन्होंने स्नान-ध्यान और पूजन के बाद प्रसाद तैयार कर भक्तों में वितरित किया। वहीं समीप स्थित रामघाट पर संत रामप्रिय दास के संयोजकत्व में साधु-संतों द्वारा भी आंवले के पेड़ के नीचे चावल-दाल का प्रसाद तैयार कर वितरित किया गया।
पूरे आयोजन स्थल पर धार्मिक गीतों की गूंज और भक्ति भावना से वातावरण पवित्र हो उठा। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
-
अक्षय नवमी 2025, मांझी समाचार, सरयू नदी पूजा, आंवला नवमी व्रत, भगवान विष्णु पूजा, छपरा धार्मिक आयोजन, सारण न्यूज, मांझी नगर पंचायत, राम जानकी मंदिर
#AkshayNavami #ManjhiNews #AmlaNavami #ChapraUpdates #ReligiousFestival #SaryuPuja #SaranNews #Bhakti #VratKatha #AmlaTreePuja

