सुपौल पुलिस की त्वरित कार्रवाई : CSP संचालक लूटकांड का पर्दाफाश, 4 अपराधकर्मी गिरफ्तार
सुपौल (बिहार): बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में हुए CSP संचालक लूटकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 4 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया लैपटॉप, फिंगरप्रिंट मशीन, घटना में प्रयुक्त दो पल्सर मोटरसाइकिल और एक देशी कट्टा बरामद किया है।
यह वारदात 20 सितंबर 2025 को हुई थी, जब तीन अज्ञात अपराधियों ने CSP संचालक से लूटपाट की थी। इस मामले में जदिया थाना कांड संख्या-201/25 दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने पहले घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की और उसके स्वामी रविंद्र कुमार (नवडीह) को शंकरपुर (मधेपुरा) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में रविंद्र ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अन्य साथियों के नाम बताए।
इसके बाद पुलिस ने नीतीश कुमार (कुकरधारी), शंकर कुमार (नवाडीह) और शंकर कुमार (पिलुवाहा) को भी दबोच लिया। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त सामान के साथ रेडमी कंपनी का लैपटॉप, फिंगरप्रिंट मशीन और एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया। हथियार के साथ पकड़े गए शंकर कुमार (पिलुवाहा) पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है और अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं।
SEO KEYWORDS Supaul Crime News, Bihar Police Action, CSP Loot Case, Supaul CSP Loot, Bihar Crime News, Supaul Police
Supaul CSP Loot Case
Bihar Police Action
Supaul Crime News
CSP संचालक लूटकांड

