नवरात्रि 2025 के अष्टम दिन स्त्री शक्ति संगठन ने पत्रकारिता और सोशल मीडिया पर भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन
दिनांक 30 सितंबर 2025
नई दिल्ली: स्त्री शक्ति संगठन की अध्यक्ष ममता शर्मा द्वारा नवरात्रि के अष्टम दिन मातृ वंदन कार्यक्रम में पत्रकारिता और सोशल मीडिया विषय पर भव्य विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मीडिया प्रमुख अतिथि संस्कार न्यूज एडिटर विजय कुमार, डॉ. प्रेरणा बुडाकोटी, ऋषि की आवाज न्यूज एडिटर कृष्ण लाल गिरधर, बी ई ई न्यूज एडिटर बिन्टी, ताई वत्सला मोराणकर धुले, प्रोफेसर अंजना गर्ग, श्रीमती सुधा, श्रीमती जय बाला निगम, श्रीमती शशि आहुजा, निधि राठी, और खुशबु जैन सहित कई अन्य बहनें उपस्थित रहीं।
पत्रकारिता का महत्व और सही परिभाषा
मुख्य अतिथि संस्कार न्यूज के एडिटर विजय कुमार ने पत्रकारिता की परिभाषा स्पष्ट करते हुए बताया कि पत्रकारिता समाचार और सूचनाओं को इकट्ठा करने, संपादित करने और लोगों तक पहुँचाने की कला और विज्ञान है। इसमें सटीकता, निष्पक्षता और संक्षिप्तता जैसे मूल सिद्धांतों का पालन करना आवश्यक है। पत्रकारिता समाज में ज्ञान, विचारों और घटनाओं के प्रसार का एक प्रमुख माध्यम है, जो समाचार पत्रों, रेडियो, टेलीविजन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए संचालित होता है।
सोशल मीडिया और पत्रकारिता का अंतर
डॉ. प्रेरणा बुडाकोटी ने पत्रकारिता और सोशल मीडिया के बीच अंतर समझाते हुए कहा कि पत्रकारिता पेशेवर क्षेत्र है जो तथ्यों की जाँच कर समाचार रिपोर्टिंग करता है, जबकि सोशल मीडिया एक ऑनलाइन मंच है जहाँ लोग जानकारी तेज़ी से साझा और आदान-प्रदान कर सकते हैं। सोशल मीडिया पत्रकारिता की तुलना में अधिक फास्ट-paced और कभी-कभी बिना फ़िल्टर के जानकारी फैलाता है, जिससे दोतरफ़ा संचार संभव होता है।
महिला सशक्तिकरण और अनुभव साझा करना
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों ने अपने विचार साझा किए और एक-दूसरे को प्रोत्साहन देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह गोष्ठी महिला सशक्तिकरण, डिजिटल जागरूकता और पत्रकारिता की समझ बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

