बिहार चुनाव 2025: एसएसपी सारण के नेतृत्व में देर रात CAPF संग विशेष गश्ती अभियान, अवैध शराब व दो अभियुक्त गिरफ्तार | Saran Police Night Patrolling News
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की दिशा में सारण पुलिस लगातार सक्रिय है। रविवार की देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में जिलेभर में CAPF (Central Armed Police Force) और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर विशेष गश्ती व वाहन जांच अभियान (Night Patrolling & Checking Drive) चलाया गया।
अभियान के दौरान नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्वयं एसएसपी डॉ. आशीष ने पुलिस बल के साथ संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और सामग्रियों की गहन जांच की। इस दौरान 360.96 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, दो टेम्पो जब्त किए गए और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 117 वाहनों से ₹2,07,000 (दो लाख सात हजार रुपये) का चालान कर जुर्माना वसूला गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और चुनावी प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी एवं भयमुक्त बनाना है। एसएसपी ने कहा कि ऐसे संयुक्त जांच अभियानों (Joint Operations with CAPF) को लगातार जारी रखा जाएगा ताकि जनता को सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान वातावरण (Safe & Fair Voting Environment) मिल सके।
Saran Police News, Bihar Election 2025, SSP Kumar Ashish, CAPF Night Patrolling, Illegal Liquor Seized Saran, Chapra Police Action, Bihar Police News, Law and Order Bihar, Election Security Bihar, Saran SSP News
#BiharElection2025 #SaranPolice #SSPKumarAshish #CAPF #NightPatrolling #ChapraNews #ElectionSecurity #SafeElections #BiharPolice #SaranDistrict

