“नशा मुक्त सारण” अभियान में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 3042 लीटर अवैध शराब बरामद, 17 कारोबारी गिरफ्तार | Saran Police Action Against Liquor Smuggling Bihar Election 2025
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने “नशा मुक्त सारण अभियान (Nasha Mukt Saran Campaign)” के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की संयुक्त टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 3042 लीटर अवैध शराब जब्त की है और 17 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
जप्त की गई शराब में 1714.70 लीटर देशी और 1312.11 लीटर विदेशी शराब शामिल है, जबकि मौके से स्प्रिट के 16 लीटर भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 5 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, 1 पिकअप वैन, 1 टेंपो, 2 साइकिल और 1 जैग ब्लेंडर को भी जब्त किया गया है। सभी मामलों में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इस अभियान में मुफस्सिल, गुदरा, दाउदपुर, रिविलगंज, मांझी, एकमा, दरियापुर, मसरख, बनियापुर, कोपा, अमनौर, पानापुर, मकेर, जनता बाजार सहित कुल 17 थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। सबसे अधिक शराब मुफस्सिल थाना क्षेत्र से (1236 लीटर) बरामद की गई है।
एसएसपी डॉ. आशीष ने बताया कि यह अभियान चुनावी अवधि में अवैध शराब की तस्करी, बिक्री और सेवन पर पूर्ण नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के साथ ही हर थाना को “Zero Tolerance Zone” घोषित किया गया है।
Saran Police News, Bihar Election 2025, Illegal Liquor Seized Saran, SSP Kumar Ashish, Nasha Mukt Saran, CAPF Bihar, Chapra Police Action, Bihar Police News, Anti Liquor Drive Bihar, Saran Crime Control
#SaranPolice #BiharPolice #NashaMuktSaran #SSPKumarAshish #BiharElection2025 #CAPF #IllegalLiquorSeized #ChapraNews #SafeElections #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum

