चुनावी सख्ती में मांझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 120.96 लीटर अंग्रेजी व 44 लीटर देशी शराब बरामद, तस्करों की तलाश जारी | Manjhi Police Action Against Liquor Smuggling Bihar Election 2025
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मांझी थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 120.96 लीटर अंग्रेजी शराब और 44 लीटर देशी शराब बरामद की है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त टोटो वाहन को भी जब्त किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ताजपुर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 14 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वहीं फ्लैग मार्च के दौरान बिगहा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 44 लीटर देशी शराब जब्त की गई।
पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है।
Manjhi Police News, Saran Police Action, Illegal Liquor Seized, Bihar Election 2025, English Desi Liquor Seized, Liquor Smuggling Bihar, Chapra Crime News, SSP Saran, Manjhi Thana, Bihar Police News

