पुलिस संस्मरण दिवस पर सारण पुलिस ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, परिजनों को किया सम्मानित
सारण (बिहार): देशभर के वीर पुलिस जवानों की अमर शहादत को नमन करते हुए सारण जिला पुलिस ने मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस (21 अक्टूबर 2025) के अवसर पर पुलिस केंद्र, सारण में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया। इस दौरान शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर पुलिसकर्मियों को शोक सलामी दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र छपरा श्री निलेश कुमार (भा.पु.से.) और वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष (भा.पु.से.) ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर सपूतों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही सारण जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस उपाधीक्षक (मु0, साइबर, रक्षित, यातायात) सहित विभिन्न थानाध्यक्ष, निरीक्षक और सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने पिछले एक वर्ष में बिहार पुलिस के 8 जाबांज शहीदों और देशभर के 191 शहीद पुलिस कर्मियों के नामों का उल्लेख करते हुए उनकी बहादुरी को नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह उन सपूतों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद साथियों की त्याग भावना से प्रेरणा लेकर हर पुलिसकर्मी को कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव के साथ कार्य करना चाहिए — यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
---
Saran Police News, Police Smaran Diwas 2025, Chhapra Police Martyrs, Bihar Police Tribute, Kumar Ashish IPS, Nilesh Kumar IPS, Police Memorial Day, Saran SSP News
#SaranPolice #BiharPolice #PoliceSmaranDiwas #MartyrsDay #ChhapraNews #BiharNews #SSPKumarAshish #SaranDistrict #PoliceTribute #DutyAndHonour

