मशरख में मद्य निषेध के सख्त अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 2110 लीटर अवैध शराब नष्ट, एक घर सील, दो एफआईआर दर्ज
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिले में मद्य निषेध कानून के सख्त अनुपालन को लेकर मंगलवार की सुबह मशरख प्रखंड में जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में एक विशाल छापामारी महाअभियान चलाया गया। इस अभियान में मद्य निषेध विभाग, मशरख थाना पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने भाग लिया।
अभियान के दौरान बड़की मुशहरी पश्चिम टोला और सिकटी भीखन क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जहां 2110 लीटर अवैध देशी शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इसके अलावा सिकटी भीखन में एक अवैध कारोबारी के घर को सील किया गया और मशरख थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
जिलाधिकारी अमन समीर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मद्य निषेध के अनुपालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों की संपत्तियों की नीलामी तक की कार्रवाई की जाएगी और ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी की गई, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को चिन्हित किया जा सके। छापेमारी टीम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सहायक आयुक्त मद्य निषेध सारण, पुलिस उपाधीक्षक (मशरख) समेत बड़ी संख्या में जिला पुलिस, मद्य निषेध बल और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान शामिल थे।
इसके साथ ही सीमावर्ती सिवान और गोपालगंज जिलों में भी स्थानीय पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीमों द्वारा समानांतर कार्रवाई की गई।
इस बड़े अभियान ने प्रशासन की उस प्रतिबद्धता को दोहराया है कि चुनावी माहौल में शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
---
मशरख शराबबंदी अभियान, सारण पुलिस छापामारी, बिहार मद्य निषेध, जिलाधिकारी अमन समीर, SSP कुमार आशीष, Mashrakh police news, Bihar prohibition drive, Election 2025 Bihar, illegal liquor crackdown, Bihar police action
#BiharPolice #SaranPolice #Mashrakh #Prohibition #LiquorBan #BiharNews #DM #SSP #Election2025 #Enforcement #BiharVidhansabhaElection2025 #MadhNishedh #BiharUpdates

