मतदाता जागरूकता अभियान: जीविका दीदियों ने दिलाई मतदान शपथ
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार तेज़ हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को ईसुआपुर प्रखंड के रामचौरा पंचायत स्थित बूथ संख्या 200 पर एक सशक्त SVEEP गतिविधि का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और आगामी 6 नवम्बर 2025 को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना था।
इस दौरान मतदाता जागरूकता गीत, नारे, संवाद और समूह चर्चा के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।
“मेरा वोट, मेरा अधिकार”, “पहले मतदान, फिर जलपान” और “सशक्त लोकतंत्र की यही पहचान – वोट डालें सब इंसान” जैसे जोशीले नारों से पूरा माहौल उत्साह और लोकतांत्रिक भावना से गूंज उठा।
जीविका दीदियों ने उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई और सभी से यह संकल्प कराया कि वे स्वयं तो मतदान करेंगे ही, साथ ही अपने परिवार और पड़ोसियों को भी मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम का समापन जागरूकता गीत और सामूहिक नारेबाज़ी के साथ हुआ, जिसमें लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का संदेश दिया गया।
---
बिहार विधानसभा चुनाव 2025, ईसुआपुर मतदाता जागरूकता, SVEEP कार्यक्रम सारण, जीविका दीदी वोट अभियान, बिहार वोटिंग अभियान, सशक्त लोकतंत्र बिहार, voter awareness Bihar, Election Commission Bihar, Shat Pratishat Matdan
#BiharVidhansabhaElection2025 #VoterAwareness #Jeevika #Saran #Isuapur #SVEEP #BiharElections #BiharNews #Matdan2025 #ElectionCommissionOfIndia #ChiefElectoralOfficerBihar

