सिसवन थाना पुलिस की कार्रवाई, फरार वारंटी गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूर्व के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पुरुषोत्तम मूड़ा गांव निवासी श्री राम महतो के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी के खिलाफ पहले से ही न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद सीवान न्यायालय भेज दिया गया।
सिसवन पुलिस द्वारा ऐसे फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे।
---
Siwan News, Siswa Police, Arrested Warrantee, Bihar Police Action, Crime News Bihar, Saran District Police, Sisan News, Bihar Law Enforcement
#SiwanNews #Sisan #SaranPolice #BiharPolice #WarranteeArrested #CrimeControl #LawAndOrder #PoliceAction #BiharNews #SisanUpdate

