कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी, सारण में दो दिवसीय कृषक-वैज्ञानिक वार्तालाप शुरू, किसानों को दी जा रही आधुनिक खेती की जानकारी
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कृषि विज्ञान केन्द्र, मांझी, सारण के तत्वावधान में सोमवार 22 अक्टूबर 2025 से दो दिवसीय कृषक-वैज्ञानिक वार्तालाप का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम प्रखंड के सुमित्रा विवाह भवन में आयोजित किया गया है, जो कल 23 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन बड़ी संख्या में किसान और महिला कृषक शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय, डॉ. जितेन्द्र चंदोला, डॉ. सुषमा टम्टा तथा महिला और पुरुष कृषकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रथम दिन के सत्र में डॉ. संजय कुमार राय ने किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, भारत सरकार एवं बिहार सरकार की कृषि योजनाओं, पॉलीहाउस में सब्जियों के उत्पादन, बीज शोधन प्रक्रिया और रबी मौसम की प्रमुख फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगों के निदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चन्द्र चंदोला ने सीड हब योजना, सीएफएलडी योजना, प्राकृतिक खेती, पोषण वाटिका और खेती में ड्रोन तकनीक के उपयोग जैसे विषयों पर किसानों को उपयोगी जानकारी दी। वहीं कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ डॉ. सुषमा टम्टा ने लैंड लेजर लेवलर, जीरो टीलेज, हैप्पी सीडर जैसी आधुनिक कृषि मशीनों की जानकारी दी और जलवायु अनुकूल खेती के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रथम दिन के कार्यक्रम में किसानों ने कृषि उत्पादन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और वैज्ञानिकों से समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर मांझी, रिविलगंज, गरखा और बनियापुर प्रखंडों के लगभग 50 किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्र, मांझी की टीम — रामा रंजन, राकेश कुमार, अंकित मिश्रा, उमाशंकर कुमार, अविनाश पांडेय एवं संतोष कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
---
Krishi Vigyan Kendra Manjhi, Saran KVK News, Farmer Scientist Interaction, Rabi Crop Training, Natural Farming Bihar, Seed Hub Yojana, CFLD Program, Polyhouse Vegetable Production, Agriculture Innovation Bihar, Saran Agriculture News
#KVKManjhi #SaranNews #BiharAgriculture #FarmersMeet #RabiCrops #NaturalFarming #AgricultureDevelopment #KrishiVigyanKendra #ManjhiUpdates #BiharNews

