बिहार: बड़हिया टाल में जलजमाव से कृषि संकट गहराया, रबी फसलों की बुआई पर खतरा मंडराया
✍️ राजीव कुमार झा
लखीसराय (बिहार): बड़हिया टाल क्षेत्र के किसानों के सामने इस वर्ष कृषि संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लगातार जलजमाव की समस्या के कारण रबी फसलों की बुआई पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र के नदी विशेषज्ञों और किसानों का कहना है कि यदि बिहार सरकार ने समय रहते टाल क्षेत्र से बाढ़ के पानी की निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं की, तो इस बार की रबी फसल पूरी तरह चौपट हो सकती है।
गंगा नदी में निरंतर गाद जमा होने और सहायक नदियों में औद्योगिक प्रदूषण एवं अपशिष्ट जमाव के कारण बाढ़ का पानी अब पहले की तरह वापस नहीं निकल पा रहा है। यही कारण है कि बरसात के कई सप्ताह बाद भी बड़हिया टाल और उसके आसपास के खेतों में पानी भरा हुआ है।
विशेषज्ञों का कहना है कि गंगा और उसकी सहायक नदियों के प्राकृतिक प्रवाह में आए बदलावों ने टाल क्षेत्र की भूमि की जल निकासी प्रणाली को बाधित कर दिया है। इससे अब यहां स्थायी जलजमाव की स्थिति बन गई है, जो रबी फसलों — विशेषकर चना और मसूर — की बुआई को असंभव बना रही है।
किसानों का कहना है कि बड़हिया टाल क्षेत्र बिहार का एक प्रमुख कृषि उत्पादक इलाका है, जहां चना, मसूर और गेहूं जैसी फसलों का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। लेकिन यदि पानी की निकासी नहीं हुई, तो हजारों किसान आर्थिक संकट में फंस जाएंगे।
स्थानीय किसान अशोक प्रसाद कहते हैं — “सरकार को यहां जलनिकासी के लिए पंपिंग स्टेशन और ड्रेनेज चैनल की व्यवस्था करनी चाहिए। अगर अब भी ध्यान नहीं दिया गया, तो रबी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।”
बड़हिया के किसान अपनी सादगी, मेहनत और देशप्रेम के लिए जाने जाते हैं। परंतु इस वर्ष जलजमाव की मार ने उन्हें निराश कर दिया है। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो यह संकट न केवल स्थानीय किसानों की आजीविका पर असर डालेगा बल्कि बिहार की कृषि उत्पादकता पर भी गहरा प्रभाव छोड़ेगा।
---
Badhahia Tal Bihar, Lakhisarai Agriculture News, Rabi Crop Bihar, Flood Water Logging Bihar, Badhahia Farmers, Ganga River Silt Problem, Bihar Agriculture Crisis, Water Drainage Bihar, Masoor Chana Farming, Lakhisarai News
#BiharNews #Lakhisarai #BadhahiaTal #AgricultureCrisis #RabiCrops #WaterLogging #BiharFarmers #GangaRiver #BiharAgriculture #FloodImpact

