मांझी विधानसभा चुनाव: भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शैलेश कुमार गिरि का बड़ा बयान — “जात नहीं, जमीर की सोचो”

डॉ शैलेश कुमार गिरि
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है। इसी बीच भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार गिरि ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे 24 अक्टूबर को मांझी विधानसभा पहुंचकर जन सूराज के समर्थन में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
डॉ. गिरि ने मीडिया से बातचीत में कहा कि — “अब समय आ गया है कि बिहार की जनता अपनी सोच बदले। जात नहीं, जमीर की चिंता करे। बिरादरी नहीं, अपनी संतति की सोचो। राजनीति नहीं, बिहार और मांझी की प्रतिष्ठा की चिंता करो।”
उन्होंने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या “जातीय मानसिकता” है, जो समाज को विकास से दूर कर रही है। आज भी लोग अपने बच्चों के भविष्य से ज्यादा अपनी जात के मान-सम्मान की चिंता करते हैं। “बेटा इंजीनियर बनना चाहता है, तो पिता पूछता है — ‘जात का झंडा ऊंचा रखा कि नहीं?’ बेटी डॉक्टर बनना चाहती है, तो कहा जाता है — ‘अपनी बिरादरी में ही शादी होनी चाहिए।’
यही बिहार की सच्चाई है, जिसे अब बदलना जरूरी है।”
डॉ. गिरि ने कहा कि जन सूराज का विचार स्पष्ट है —“जात नहीं, कर्म पहचान है।” उन्होंने कहा कि बिहार तब आगे बढ़ेगा जब लोग जात के जाल से निकलकर सोच के उजाले में चलेंगे।
उन्होंने जनता से अपील की — “उठो बिहारी, खासकर मांझी के युवा, अब फैसला तुम्हारे हाथ में है।
दीवारें गिरा दो जो जात के नाम पर बनी हैं।
नया बिहार और नया मांझी तब बनेगा जब माँ कहे — ‘बेटा, जात नहीं, इंसान बन।’”
अंत में उन्होंने कहा — “हमारा संघर्ष किसी व्यक्ति या दल से नहीं, बल्कि मानसिक गुलामी से है।
जब सोच बदलेगी, तो बिहार और मांझी भी बदल जाएगा।
जात के जाल से निकलो, जन सूरज के उजाले में चलो।”
डॉ. शैलेश कुमार गिरि ने अपने संदेश को “बदलाव की चेतना” नाम देते हुए इसे बिहार और मांझी के युवाओं के नाम समर्पित किया।
---
Maanjhi Assembly Election 2025, Jan Suraaj Campaign, Dr Shailesh Kumar Giri Speech, Bihar Politics, Maanjhi News, Caste Politics in Bihar, Jan Suraaj Movement, Bihar Election Updates, Farmers Union Bihar, Haladhar Kisan Union
#MaanjhiElection #JanSuraaj #BiharElection2025 #DrShaileshKumarGiri #HaladharKisanUnion #BiharPolitics #CasteFreeBihar #MaanjhiNews #BiharYouth #ChangeForBihar
