सिसवन में जमीन विवाद और अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में जमीन विवाद और आपसी कहासुनी के कारण सात लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहली घटना चैनपुर ओपी क्षेत्र के नगई गांव की है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान स्थानीय निवासी अशोक महतो के पुत्र भोलू कुमार, हरेंद्र महतो की पुत्री रीतू कुमारी और चंद्रमा महतो के पुत्र सीताराम महतो के रूप में की गई है।
वहीं दूसरी घटना सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव की है, जहां सांप काटने से मंजू देवी, पत्नी शुभ नारायण सिंह, अचेत हो गईं। उन्हें तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
इसके अलावा थाना क्षेत्र के कौली छपरा, हरिहर छपरा और गंगपुर गांवों में अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों में कौली छपरा निवासी लाल बाबू राजभर, मूर्ति देवी, हरिहर छपरा निवासी राम शरण पांडेय और गंगपुर सिसवन निवासी कविता कुमारी शामिल हैं। सभी का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सभी मामलों में पुलिस को सूचना दे दी गई है और घटनाओं की जांच की जा रही है।
---
सिसवन मारपीट खबर, जमीन विवाद सिसवन, चैनपुर ओपी न्यूज, सिवान जिला समाचार, सिसवन रेफरल अस्पताल, सांप काटने की घटना, Siswan Crime News, Bihar Local News
#Siswan #SiwanNews #SaranNews #CrimeUpdate #BiharNews #LandDispute #SnakeBite #SiswanPolice #ChhapraNews #LocalUpdates

