सिसवन में शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार, न्यायालय को सौंपा गया मामला
सिवान (बिहार): बिहार में मद्य निषेध कानून के सख्त अनुपालन के तहत सिसवन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से की गई।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सुबही गांव निवासी विनोद यादव और सिसवन बाजार निवासी अशोक चौधरी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों पर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
सिसवन थाना पुलिस ने बताया कि मद्य निषेध कानून का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है और ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।
---
🔑 SEO Keywords:
सिसवन थाना, शराब पीने पर गिरफ्तारी, बिहार मद्य निषेध कानून, सिवान पुलिस कार्रवाई, सिसवन पुलिस न्यूज, Bihar Prohibition Law, Saran Police News
📱 Hashtags:
#Siswan #SaranPolice #BiharPolice #ProhibitionLaw #LiquorBan #SiwanNews #BiharNews #CrimeUpdate #AlcoholArrest #BiharProhibition

