मांझी में जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह का जनसंपर्क अभियान तेज, महिलाओं ने आरती उतारकर किया स्वागत
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मांझी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह ने सोमवार को प्रखंड के घोरहट और ताजपुर पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने की अपील की।
जनसंपर्क के क्रम में श्री सिंह ने घोरहट मठिया, घोरहट, मझवलिया, गैरतपुर, भभौली, सलेमपुर, गरया टोला, ड्यूमाईगढ़, फुलवरिया और ताजपुर सहित कई स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के नेतृत्व में मांझी क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य हुए हैं, लेकिन वर्तमान विधायक ने जनता के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया और क्षेत्र में जातीय उन्माद को बढ़ावा दिया।
उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार विकास और एकता के लिए एनडीए उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने आरती उतारकर और पुष्प वर्षा कर प्रत्याशी का स्वागत किया।
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अख्तर अली, जिप सदस्य फूल सिंह, मुखिया मनीष सिंह, पूर्व जिप सदस्य धर्मेंद्र सिंह समाज, उमाशंकर ओझा, प्रो. शिवाजी सिंह, पैक्स अध्यक्ष गुड्डू सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, देवेन्द्र सिंह, राजदेव यादव, अमरेन्द्र सिंह, केशव सिंह, निरंजन सिंह, मंजीत सिंह प्यारे अंगद तथा मुरारी सिंह समेत दर्जनों भाजपा और जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---
मांझी विधानसभा चुनाव 2025, रणधीर सिंह जदयू, मांझी जनसंपर्क अभियान, एनडीए प्रत्याशी मांझी, मोदी नीतीश समर्थन, बिहार विधानसभा चुनाव सारण, मांझी की राजनीति, मांझी चुनाव प्रचार
#Manjhi #BiharElections2025 #JDU #RandhirSingh #NDA #NitishKumar #ModiForBihar #SaranNews #ManjhiUpdates #BiharPolitics

