जयप्रभा सेतु पर सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: यूपी और बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु पर रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मांझी थाना क्षेत्र के खजुहटी गांव निवासी सोहन बीन (65 वर्ष) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पाकर चांद दीयर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायल को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक की जेब से मिली डायरी के आधार पर उसकी पहचान की और मटियार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो को फोन कर घटना की सूचना दी। बाद में उन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बलिया जनपद के ठेकहाँ गांव स्थित अपनी बेटी के घर से लौट रहे थे। रास्ते में जयप्रभा सेतु पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। वहीं, मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Manjhi Road Accident, Jay Prabha Setu News, Saran Accident News, Chand Diar Police, Unknown Vehicle Accident, Khajuhati Village, Sohan Been Death, Bihar Road Safety, Ballia to Manjhi Route, Manjhi CHC
#ManjhiNews #JayPrabhaSetu #SaranAccident #BiharNews #RoadAccident #ManjhiPolice #ChandDiar #SaranUpdate #BiharTraffic #BreakingNews