दाउदपुर थाना में दीपावली-छठ को लेकर शांति समिति की बैठक, पुलिस-पब्लिक सहयोग पर दिया गया जोर
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: आगामी दीपावली और छठ महापर्व को लेकर रविवार को दाउदपुर थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति बैठक सह पुलिस-पब्लिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने की, जबकि मौके पर अपर थानाध्यक्ष विपुल कुमार, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में पर्वों के दौरान क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि पुलिस और आम जनता के आपसी सहयोग से ही क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखा जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली और छठ जैसे त्योहारों को आपसी भाईचारे और मेलजोल के साथ मनाएं और किसी भी अफवाह या विवाद से दूर रहें।
अपर थानाध्यक्ष विपुल कुमार ने कहा कि पर्व के समय आपसी समन्वय और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय पुलिस गश्ती और निगरानी बढ़ाई जाएगी।
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने दीपावली पर पटाखे जलाने में सावधानी बरतने की अपील की और बच्चों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
बैठक के अंत में थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को दीपावली और छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं तथा सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर ओमप्रकाश कुशवाहा, अभिषेक कुमार सिंह, जय प्रकाश पांडेय, राजकुमार राय, हसनैन आलम, हिमांशु कुमार, बुचुन प्रसाद, हनी कुमार, रंजीत कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Daudpur Police Station, Diwali Chhath Meeting, Peace Committee Saran, Manjhi Police News, Bihar Police Public Coordination, Kundan Kumar SHO, Vipul Kumar ATS, Daudpur Thana Meeting, Saran Law and Order, Festival Safety Bihar
#DaudpurNews #Manjhi #SaranPolice #BiharPolice #PeaceCommittee #ChhathPuja2025 #Diwali2025 #PolicePublicCoordination #BiharNews #SaranUpdates