रामकोलवा में मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी FSL टीम
एसएसपी सारण ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सारण (बिहार): रविवार की शाम सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामकोलवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक सारण स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण व्यक्ति की डूबने से मृत्यु हुई हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के बाद ही चल पाएगा।
एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर जांच में जुटी है। शव को सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी सारण ने कहा कि शव की पहचान सुनिश्चित करने और घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या संदिग्ध परिस्थिति पाई जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Ramkolwa Saran News, SSP Saran Inspection, Chhapra Dead Body Case, FSL Team Investigation, Drowning Case Bihar, Mufassil Thana News, Saran Police Action, Chhapra Crime News, Saran District Updates
#SaranPolice #ChhapraNews #SSPSaran #FSLInvestigation #Ramkolwa #BiharNews #LawAndOrder #MufassilThana #CrimeUpdate #SaranUpdate