मांझी: शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, तीन बाइक से 106 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मांझी थाना पुलिस ने रविवार को अहले सुबह बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने डुमरी से ड्यूमाइगढ़ बांध मार्ग पर तीन अलग-अलग बाइक से 80 लीटर देशी और 26 लीटर विदेशी (अंग्रेजी) शराब बरामद की है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर तीन बाइक से बड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की और मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़कर फरार हो गए।
छानबीन के दौरान पुलिस ने जब तीनों बाइकों की बारीकी से तलाशी ली, तो उनके अंदर विशेष रूप से बनाए गए तहखाने से शराब का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस ने जब्त बाइकों और शराब को थाना लाकर सील कर दिया है। वहीं, गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर अन्य दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Manjhi Police Action, Illegal Liquor Seized, Saran Police News, Bihar Election 2025, Liquor Mafia Arrest, Desi Sharab Seized, English Liquor Recovery, Dumri Bandh Raid, Ashish Kumar SHO, Bihar Prohibition News
#ManjhiNews #SaranPolice #LiquorSeizure #BiharElection2025 #BiharPolice #AntiLiquorDrive #CrimeNews #ProhibitionLaw #AshishKumar #ManjhiPoliceAction