टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में दीपावली की धूम, रंगोली और दीयों से नन्हे-मुन्नों ने सजाया विद्यालय परिसर
सिवान (बिहार): दीपावली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ शनिवार को टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में मनाया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए दीपावली उत्सव को यादगार बना दिया।
बच्चों ने रंग-बिरंगी रंगोली, पेंटिंग, क्राफ्ट और मिट्टी के दीयों को सजाकर विद्यालय परिसर को जगमग कर दिया। हर कोना दीपों की रौशनी और बच्चों की मुस्कान से आलोकित हो उठा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और त्योहारों की भावना को विकसित करना था।
विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में सकारात्मक सोच, टीम भावना और सांस्कृतिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हैं। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Tiny Tots Play School Diwali Celebration, Diwali in school, children rangoli activity, diya painting event, cultural event for kids, festive celebration Siwan, school creativity program, Bihar school news, Marwa education update
#DiwaliCelebration #TinyTotsSchool #MarwaNews #SiwanEducation #FestivalOfLights #SchoolEvents #CulturalActivity #KidsCreativity #BiharNews #HappyDiwali