विधानसभा चुनाव से पहले सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब कारोबार पर बड़ी चोट
Saran Police, Bihar Election 2025, Illegal Liquor Seizure, CAPF Raid Saran, Dariyapur Police, Bihar News, SSP Saran, Liquor Ban Bihar
छपरा (सारण), 16 अक्टूबर 2025
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने CAPF टीम के साथ मिलकर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान दरियापुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चंवर इलाके में छापेमारी कर चार अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया तथा करीब 4000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में दरियापुर थाना पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की संयुक्त टीम शामिल थी। छापेमारी के दौरान 490 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिले के विभिन्न इलाकों में 14 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 7000 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गई है। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
एसएसपी सारण डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन या सेवन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था और निष्पक्ष माहौल बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब निर्माण, भंडारण या परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष (हेल्पलाइन नंबर: 9031036406), स्थानीय पुलिस थाना या मद्य निषेध विभाग को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

