सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के दो मामलों में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
SEO Keywords: Saran Police News, Bihar Crime News, Saran Arrest News, Parsa Police, Akilpur Police, SSP Saran, Bihar Murder Case Arrest, Saran Crime Update
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग थानों की कार्रवाई में हत्या के मामलों में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पहली कार्रवाई परसा थाना क्षेत्र में की गई, जहां हत्या के कांड संख्या-263/23, दिनांक 17 अगस्त 2023, धारा 302/201/34 भा.दं.वि. में वांछित अभियुक्त दिनेश राय (पिता-त्रिभुवन राय, निवासी-परसौना, थाना-परसा, जिला-सारण) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान हुई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या के गंभीर आरोप हैं और उससे पूछताछ के बाद आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी कार्रवाई अकिलपुर थाना पुलिस ने की, जिसमें हत्या के कांड संख्या-76/24, दिनांक 22 नवम्बर 2024 के मामले में वांछित अभियुक्त गौतम कुमार उर्फ दीपक (पिता-गोवर्धन राय, निवासी-हरशामचक, थाना-अकिलपुर, जिला-सारण) को गिरफ्तार किया गया।
गौतम कुमार का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है —
अकिलपुर थाना कांड सं. 24/13, धारा 307/302/34 भा.दं.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
अकिलपुर थाना कांड सं. 23/21, धारा 147/148/149/341/323/307/337/338/354(6) भा.दं.वि., 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम।
दोनों ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित थानों के क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और निगरानी की प्रभावशीलता का परिचय मिला है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ "नो टॉलरेंस" नीति पर काम जारी रहेगा और जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
#SaranPolice #BiharPolice #CrimeNews #MurderCase #SaranCrimeUpdate #ParsaPolice #AkilpurPolice #SSPSaran #BiharNews #PoliceAction #SaranLive #BiharCrime

