श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्ति में डूबे श्रोता
Manjhi Durgapur Bhagywat Katha, Shri Bhagwat Katha Manjhi, Manorama Singh Shastri, Bhakti Katha Saran, Bhagwat Katha Bihar, Manjhi News, Saran News, Bhakti Event in Bihar
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के दुर्गापुर स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। 13 अक्टूबर से आरंभ हुए इस धार्मिक आयोजन में उत्तर प्रदेश के सीतापुर नैमिषारण्य से पधारीं कथा वाचिका आचार्य मनोरमा सिंह शास्त्री की सुमधुर वाणी से श्रोता दिन-रात भक्ति और ज्ञान के सागर में डूबे नजर आ रहे हैं।
कथा स्थल पर पधारे विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया है। सुबह और शाम के दोनों सत्रों में हो रही कथा में भक्तों की उपस्थिति से पूरा परिसर भक्ति रस से सराबोर हो गया है।
कथा स्थल के समीप लगे मेले में झूला, चरखी, सौंदर्य प्रसाधन, छोले-चाट और जलेबी की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य उद्धव सिंह, बिनोद सिंह, प्रमोद सिंह, कंचन सिंह, लालजी सिंह और दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गांव-गांव से लोग कथा में भाग लेने आ रहे हैं और धर्मभीरु समाजसेवी भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।
समिति सदस्यों ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का सकारात्मक प्रभाव आसपास के गांवों में भी देखा जा रहा है, जिससे लोगों में आध्यात्मिक जागृति आई है। यज्ञ की पूर्णाहुति 21 अक्टूबर को होगी, जिसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
#ManjhiNews #BhagwatKatha #ManoramaSinghShastri #SaranNews #BhaktiEvent #ManjhiDurgapur #HinduReligion #BhaktiRas #BiharNews #ShivMandir #SpiritualEvent #BhagwatKathaBihar

