इंदौर में बड़ा हादसा: 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से पी लिया फिनाइल, अस्पताल में भर्ती — दो की हालत गंभीर
Indore News, Kinnar Suicide Attempt, Transgender News India, Indore Hospital, Madhya Pradesh Breaking News, Sapna Kinnar Arrest, Indore Police Investigation
इंदौर (मध्य प्रदेश): इंदौर शहर के नंदलालपुरा इलाके में बुधवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब 24 किन्नरों (ट्रांसजेंडर्स) ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, 22 किन्नर अब खतरे से बाहर हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. माधव हसानी ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से बड़ी अनहोनी टल गई। वहीं, अस्पताल के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने कहा कि मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और अधिकांश के जल्द स्वस्थ होने की संभावना है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना किन्नर समुदाय में आपसी विवाद के कारण हुई है। ट्रांसजेंडर नेता सपना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति राजा हाशमी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस मामले में दो पत्रकारों के नाम भी सामने आए हैं, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि, “हम सभी पहलुओं की गहन जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक साक्ष्यों की जांच की जा रही है और बयान मरीजों की स्थिति स्थिर होने के बाद लिए जाएंगे।”
फिलहाल, घटना की जांच पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है। दो किन्नरों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
#IndoreNews #MadhyaPradesh #KinnarSuicideAttempt #TransgenderNews #BreakingNews #IndorePolice #SapnaKinnar #MYHospital #IndiaNews #MadhyaPradeshBreaking #NewsUpdate

