मांझी में उमड़ा जनसैलाब: सरपंच संघ अध्यक्ष भरत सिंह के श्राद्धकर्म में छलक पड़े अश्रु, श्रद्धा और संवेदना से भरा माहौल
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष और गोबरही पंचायत के लोकप्रिय सरपंच भरत सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन बुधवार को आयोजित उनके श्राद्धकर्म समारोह में जो दृश्य देखने को मिला, उसने यह साबित कर दिया कि भरत सिंह आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं।
श्राद्धकर्म के अवसर पर गोबरहीं टोला स्थित उनके आवास पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं, समर्थकों और ग्रामीणों की आंखें नम थीं, वातावरण में शोक और सम्मान का मिश्रित भाव पसरा था। हर कोई अपनी-अपनी यादों में भरत सिंह को याद कर रहा था — वह व्यक्ति जो हमेशा सबकी मदद के लिए तत्पर रहता था।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, विपिन सिंह, सुनिल सिंह, रामनारायण सिंह, शशी सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य अशोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रभुनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, शंकर सिंह, पूर्व सरपंच अजय सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भरत सिंह न केवल एक जनप्रतिनिधि थे, बल्कि जनता के सच्चे सेवक थे।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर की रात हृदयाघात से भरत सिंह का निधन हो गया था। वे लगातार तीसरी बार गोबरही पंचायत से सरपंच निर्वाचित हुए थे और अपनी सादगी, मृदुभाषिता और मिलनसार स्वभाव के कारण हर वर्ग के लोगों के प्रिय थे।
श्राद्धकर्म में उपस्थित लोगों ने कहा कि भरत सिंह का जाना मांझी क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने पंचायत में विकास की नई मिसालें कायम की थीं — चाहे वह सड़क निर्माण हो, जल निकासी व्यवस्था या शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्य। उनकी सरलता और जनसेवा के जज़्बे ने उन्हें आम जनता के दिलों में अमर कर दिया है।
श्राद्धकर्म के दौरान माहौल बार-बार भावनाओं से भर जाता था। जब भी कोई उनके जीवन की यादें साझा करता, लोगों की आंखें छलक पड़तीं। गांव के बुजुर्गों ने कहा — “भरत सिंह जैसे ईमानदार और जनसेवक व्यक्ति बिरले ही होते हैं। उन्होंने जनता के लिए जो किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता।”
मांझी सरपंच संघ अध्यक्ष, गोबरही पंचायत सरपंच भरत सिंह, Saran News, Chapra News, Bihar Political News, Bharat Singh Death, Manjhi News, Siwan News, Heart Attack Bihar, Manjhi Latest News, Gobarahi Panchayat News
#ManjhiNews #SaranNews #ChapraNews #BiharNews #BharatSingh #GobarahiPanchayat #SarpanchBharatSingh #HeartAttack #SaranPolitics #SiwanNews #BiharPoliticalNews #EmotionalTribute #NewsUpdate

