छपरा सदर अस्पताल में विश्व धर्मशाला एवं प्रशामक देखभाल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
डॉ. प्रिया ने बताया – मरीजों को गरिमामय जीवन देना ही ‘पैलिएटिव केयर’ का उद्देश्य
छपरा, 11 अक्टूबर 2025
विश्व धर्मशाला एवं प्रशामक देखभाल दिवस (World Hospice and Palliative Care Day) के अवसर पर शनिवार को सदर अस्पताल छपरा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर की वरीय चिकित्सक एवं सारण की जिला तकनीकी अधिकारी डॉ. प्रिया कुमारी ने मरीजों, उनके परिजनों एवं छात्राओं को प्रशामक देखभाल (Palliative Care) के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. प्रिया ने कहा कि जब किसी गंभीर बीमारी का इलाज संभव नहीं रह जाता, तब मरीज को गरिमामय और दर्दमुक्त जीवन देना ही प्रशामक देखभाल का मुख्य उद्देश्य होता है। उन्होंने कहा कि “पैलिएटिव केयर केवल उपचार नहीं, बल्कि संवेदना, सहानुभूति और सम्मान की भावना से जुड़ा एक मानवीय प्रयास है।” यह मरीज की तकलीफ कम करने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी मानसिक संबल प्रदान करता है।
सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में उन्होंने मरीजों और परिजनों से बातचीत करते हुए बताया कि ऐसे रोगियों को केवल दवा नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक सहयोग और देखभाल की आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर, एड्स, न्यूरोलॉजिकल विकार, बुज़ुर्गों की दीर्घकालिक बीमारियों में यह सेवा बेहद उपयोगी सिद्ध होती है।
इसके बाद एएनएम स्कूल छपरा के सभागार में आयोजित विशेष सत्र में डॉ. प्रिया ने छात्राओं को बताया कि एक स्वास्थ्यकर्मी का सबसे बड़ा कर्तव्य सिर्फ इलाज देना नहीं, बल्कि पीड़ित को जीवन के अंतिम क्षणों में भी सम्मान और स्नेह देना है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे समाज में प्रशामक देखभाल की अवधारणा को प्रसारित करें और अपने पेशे में करुणा और मानवता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ निकिता कुमारी, सुमित कुमार, अमृता कुमारी सहित एएनएम स्कूल की प्रशिक्षिकाओं और छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पैलिएटिव केयर के प्रति जागरूकता फैलाना और यह संदेश देना था कि हर मरीज को गरिमा, स्नेह और सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार है — चाहे उसकी बीमारी असाध्य ही क्यों न हो।
छपरा स्वास्थ्य समाचार, Palliative Care in India, प्रशामक देखभाल दिवस, सदर अस्पताल छपरा कार्यक्रम, Dr. Priya Kumari, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर, Bihar Health News, World Hospice and Palliative Care Day, छपरा अस्पताल न्यूज, सारण जिला स्वास्थ्य जागरूकता

