मांझी चेकपोस्ट पर बढ़ी चौकसी, डॉग स्क्वॉड की मदद से वाहनों की सघन जांच — प्रशासन अलर्ट मोड में
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। दो राज्यों — बिहार और उत्तर प्रदेश — को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु स्थित मांझी चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच जारी है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध आवागमन को रोकने के लिए सारण जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है।
मांझी चेकपोस्ट पर मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस बल को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है और इस प्रक्रिया में डॉग स्क्वॉड टीम की भी सहायता ली जा रही है। पुलिस टीम हर वाहन की बारीकी से जांच कर रही है ताकि शराब, नकदी या प्रतिबंधित वस्तुओं की अवैध ढुलाई पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों में तैनात पुलिस और अर्धसैनिक बलों को संवेदनशीलता के साथ निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सीमावर्ती चेकपोस्टों पर 24 घंटे सतर्कता बरती जा रही है।
मांझी चेकपोस्ट जांच, जयप्रभा सेतु सुरक्षा, Bihar Election 2025, सारण जिला प्रशासन अलर्ट, दाउदपुर समाचार, बिहार विधानसभा चुनाव निगरानी, डॉग स्क्वॉड वाहन जांच, शराब जब्ती अभियान, सीमावर्ती इलाका सुरक्षा, Manjhi News, Chapra Election Update

