सारण पुलिस की “आवाज दो” मुहिम रंग लाई, नवजात शिशु की खरीद-फरोख्त गिरोह का भंडाफोड़ — तीन गिरफ्तार, बच्चा सकुशल बरामद
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने “आवाज दो” मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नवजात शिशु की खरीद-फरोख्त में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शिशु को सकुशल बरामद कर लिया गया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
मामला जनता बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां 26 सितंबर 2025 को एक महिला ने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि “संगम ऑर्केस्ट्रा पार्टी” का संचालक हरिकिशोर प्रसाद और उसका भाई उपेंद्र सिंह — जो “माँ दुर्गा नर्सिंग होम” नामक फर्जी क्लिनिक चलाता है — ने प्रसव के बाद उससे अधिक पैसे की मांग की। महिला द्वारा भुगतान से इंकार करने पर दोनों ने उसका नवजात शिशु जबरन छीन लिया और किसी व्यक्ति को बेच दिया।
शिकायत के आधार पर जनता बाजार थाना कांड संख्या 228/25 दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिकिशोर प्रसाद को 27 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके भाई उपेंद्र सिंह ने अपने मित्र सोनू गिरी (रसूलपुर, दरौंदा, सिवान) की मदद से बच्चे को ₹5 लाख में बेच दिया।
इसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री प्रियंक कानूनगो के निर्देश पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से सारण पुलिस की विशेष टीम ने गुजरात के बड़ोदरा में छापेमारी कर सोनू गिरी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर शिशु को सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उखई गांव में नीरज पासवान के घर से सकुशल बरामद किया गया।
सारण पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और “माँ दुर्गा नर्सिंग होम” की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते:
1. हरिकिशोर प्रसाद, पिता रामप्रीत प्रसाद, ग्राम-भटवलिया, थाना-जनता बाजार, जिला-सारण।
2. सोनू गिरी, पिता तारकेश्वर गिरी, ग्राम-रसूलपुर, थाना-दरौंदा, जिला-सिवान।
3. नीरज पासवान, पिता सुरेंद्र मांझी, ग्राम-उखई, थाना-मुफस्सिल, जिला-सिवान।
पुलिस टीम में शामिल इकाइयाँ:
जनता बाजार थाना टीम, AHTU सारण, जिला आसूचना इकाई, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, और रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली के सदस्य।
सारण पुलिस खबर, नवजात शिशु खरीद फरोख्त मामला, आवाज दो अभियान, छपरा पुलिस कार्रवाई, जनता बाजार थाना समाचार, नवजात बच्चा बरामद, बिहार पुलिस समाचार, फर्जी क्लिनिक गिरोह, Manjhi Saran News, Chapra Crime Update

