साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम — सात आरोपी गिरफ्तार
गया (बिहार): गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑती थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तत्परता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई है और क्षेत्र में शांति बहाल है।
घटना शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 की है, जब ऑती थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम विश्वनाथपुर में दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी और ऑती थानाध्यक्ष को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों पक्षों से कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में कैथी मठिया गांव के निवासी गुलशन कुमार (पिता अजय गिरी), बबलू कुमार (पिता गिरजा गिरी), अजय गिरी और गिरजा गिरी शामिल हैं। वहीं विश्वनाथपुर गांव से मोहम्मद आरिफ आलम (पिता मोहम्मद शमसुद्दीन), मोहम्मद शमशेर (पिता स्वर्गीय अब्दुल कुदुश) और मोहम्मद मरगुब (पिता मोहम्मद शमीम) को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी ऑती थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
इस संबंध में ऑती थाना कांड संख्या 117/25, दिनांक 10.10.2025 के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी जारी है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गया पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना से दूर रहें और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
गया पुलिस गिरफ्तारी, Gaya Police Action, communal harmony Gaya, Bihar Police News, SSP Gaya, साम्प्रदायिक विवाद गया, गया जिला समाचार, ऑती थाना गया

