चैनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 55 लीटर देशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर शाम चैनपुर-सिवान मुख्य मार्ग पर कठतल पुल के पास वाहन जांच के दौरान 55 लीटर देशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस दौरान तस्करों द्वारा उपयोग की जा रही दो मोटरसाइकिलें — एक टीवीएस और एक स्प्लेंडर बाइक — भी जब्त की हैं।
थानाध्यक्ष विजय रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों को रोककर तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से 55 लीटर देशी शराब बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी शराब की अवैध बिक्री के लिए इसे लेकर जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के सरउत गांव निवासी सोनू पंडित और अजय राम, तथा सिसवन गांव निवासी पंकज राम और राजन सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर शनिवार को सिवान न्यायालय में पेश किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनावी अवधि में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान और सघन निगरानी आगे भी जारी रहेगी।
सिसवन पुलिस, चैनपुर थाना कार्रवाई, देसी शराब बरामद, सिवान पुलिस न्यूज, Bihar Police News, Liquor Seizure Saran, Election Checking Bihar, Vijay Ranjan Kumar SSP Saran

