झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में जनसुराज नेता उज्जवल कुमार गिरफ्तार, कई पुराने आपराधिक मामले भी आए सामने
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र में झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गंगापुर निवासी उपेन्द्र सिंह के पुत्र उज्जवल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई अमनौर थाना कांड संख्या-212/25 (दिनांक 13 जुलाई 2025) के अनुसंधान के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर की गई, जिसमें यह प्रमाणित हुआ कि वादी उज्जवल कुमार ने अपने पुराने रंजिश के कारण ओमप्रकाश सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को फंसाने की साजिश रची थी।
जांच में यह भी पाया गया कि उज्जवल कुमार और उसके सहयोगियों ने पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से अवैध आग्नेयास्त्र (देसी कट्टा) और अंग्रेजी शराब प्रस्तुत की थी ताकि झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण के पर्यवेक्षण में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने वादी उज्जवल कुमार सहित दो अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस को गुमराह करने और झूठा मामला दर्ज कराने के आरोप में नया मामला दर्ज किया है। इसके तहत अमनौर थाना कांड संख्या-300/25 के अंतर्गत वादी उज्जवल कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त उज्जवल कुमार के विरुद्ध पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अमनौर थाना कांड संख्या-160/23, 286/24, 315/24, 55/25 और 214/25 शामिल हैं। इन मामलों में भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.), आर्म्स एक्ट तथा एससी/एसटी एक्ट जैसी गंभीर धाराएँ लगाई गई हैं।
थानाध्यक्ष, अमनौर थाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सारण पुलिस ने कहा है कि झूठा मुकदमा दर्ज कराने या पुलिस को गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि न्यायिक प्रक्रिया और कानून का दुरुपयोग न हो सके।
