पोषण मेला व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं को दिया गया स्वास्थ्य और मतदान का संदेश
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: मांझी प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत अंतर्गत गुर्दाहा कला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 218 पर शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पोषण मेला एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीपीओ पूजा रानी ने किया।
उन्होंने कहा कि “संतुलित आहार और समय पर टीकाकरण बच्चों के स्वस्थ भविष्य की नींव हैं।” साथ ही महिलाओं को पोषक आहार अपनाने और एनीमिया से बचाव हेतु नियमित जांच कराने की सलाह दी।
कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका हिना परवीन ने कहा कि घर-घर पोषण का संदेश पहुंचाना ही इस माह का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित महिलाओं और युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का सबसे बड़ा माध्यम है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे आगामी चुनाव में मतदान अवश्य करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर आशा कुमारी, अर्चना कुमारी, सीमा कुमारी, रजनी बाला, रूपा कुमारी, पूनम कुमारी, सेविका मेहरून निशा, तथा ग्रामीणों में पवन कुमार, विवेक कुमार, हसनुद्दीन खां समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। बच्चों और महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार प्रदर्शन भी किया गया, जिससे पोषण और मतदान दोनों के प्रति जागरूकता बढ़ी।
PoushanMaah2025 #Saran #VoterAwareness #Anganwadi #HealthAndNutrition #BetiBachaoBetiPadhao #ECI

