मांझी में विधानसभा चुनाव को लेकर चौकीदारी परेड आयोजित, थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने दी सख्त हिदायत — Police Election Alert 2025
मांझी: चौकीदारी परेड में अवैध गतिविधि, शराब भंडारण या वितरण को लेकर थानाध्यक्ष ने दी सख्त हिदायत!
Manjhi News | Bihar Election 2025 | Saran Police Update
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मांझी थाना परिसर में रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी आशीष कुमार ने सभी चौकीदारों को अनुशासन, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
थानाध्यक्ष ने चौकीदारों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शराब कारोबारियों, असामाजिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रकार की सूचना छुपाई गई या गश्ती में लापरवाही पाई गई तो संबंधित चौकीदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस-चौकीदार तंत्र के बीच मजबूत तालमेल ही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की गारंटी है। आशीष कुमार ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि, शराब भंडारण या वितरण की जानकारी तुरंत थाना को दें।
परेड के दौरान चौकीदारों की हाजिरी, वर्दी, अनुशासन और तत्परता की भी समीक्षा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से चौकीदारों की भूमिका और अधिक प्रभावी होती है तथा चुनाव अवधि में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहती है। इस मौके पर थाना के पदाधिकारी, पुलिस बल और सभी चौकीदार उपस्थित रहे।
मांझी पुलिस, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, सारण जिला समाचार, चौकीदारी परेड, Manjhi Police News, Election Security Bihar, आशीष कुमार थानाध्यक्ष, Bihar Election Updates, Saran Police News, Law and Order Bihar.

