सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मशरख में पुलिस पर हमला मामले के तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार
Saran Police News | Mashrakh Crime Update | Bihar Police Action 2025
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान मशरख थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला के मामले में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसके बाद मशरख थाना कांड संख्या 364/25 दिनांक 25 अगस्त 2025, धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/118/109/132/324(4)(5)/352/351(2)(3) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में वांछित तीनों अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजेश राउत, पिता स्व. दुधनाथ राउत; मुकेश राउत, पिता स्व. दुधनाथ राउत; और महमुद मियां, पिता स्व. सुलेमान उर्फ सलमा मियां — तीनों निवासी हनुमानगंज, थाना मशरख, जिला सारण — के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वांछित अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मशरख थाना और उनकी पुलिस टीम शामिल रही।
Saran Police News, Mashrakh Police Action, Bihar Crime News, Police Attack Case, Arrest in Mashrakh, Saran SSP Update, Bihar Police Crackdown, छपरा पुलिस न्यूज, मशरख थाना सारण, Bihar Law and Order.

