पानापुर में देशी राइफल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, सारण पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत पानापुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक देशी राइफल बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर 2025 को पानापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि वृत भगवानपुर निवासी शंकर राउत (पिता – नगीना राउत) अपने घर में एक देशी राइफल छिपाकर रखा है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की और मौके से एक सिंगल शॉट देशी राइफल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में पानापुर थाना कांड संख्या-299/25, दिनांक 24.10.25, धारा-25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त शंकर राउत का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पानापुर थाना कांड सं. 305/24, दिनांक 05.10.2024, धारा 126(2)/115/74/351(2)/352/3(5) बीएनएस एवं 3(1)(आर)(एस) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---
#SaranPolice #Panapur #IllegalWeapons #ArmsAct #CrimeNews #ChhapraNews #BiharPolice #LawAndOrder #SaranDistrict #PoliceAction

