आचार संहिता उल्लंघन: दानापुर में आंगनबाड़ी सेविका पर प्राथमिकी दर्ज, प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार का आरोप
पटना (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में दानापुर परियोजना की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-195 की सेविका श्रीमती कुमारी रंजना (पति – मृत्युंजय यादव) पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया चैनल “THE Interview INDIA” पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुमारी रंजना को एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए देखा गया। सरकारी सेविका होने के बावजूद उनका यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, किसी भी सरकारी या मानदेय कर्मी द्वारा किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार या जनसभा में भाग लेना प्रतिबंधित है। इसे चुनाव प्रक्रिया पर अनुचित प्रभाव डालने की श्रेणी में रखा गया है।
इस मामले में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की रिपोर्ट पर खगौल थाना में प्राथमिकी संख्या–371/25, दिनांक 23.10.2025 दर्ज की गई है। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 171B एवं 126 RP Act 1951 के तहत दर्ज हुआ है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में “शून्य सहनशीलता” की नीति अपनाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---
#MCC #BiharElections2025 #PatnaVotesOn6thNovember #IWillVoteOn6thNovember #LoktantraKaTyohar #ElectionCommissionOfIndia #BiharCEO #DanapurNews #PatnaNews #CodeOfConduct #ECI #BiharVidhanSabhaElection2025 #BiharPolice #FIR #ElectionRules
