भगवान बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के तहत भगवानबाजार थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय धर्मनाथ मंदिर के पीछे रतनपुरा इलाके से 12 ग्राम स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग रतनपुरा क्षेत्र में स्मैक की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने त्वरित छापेमारी अभियान चलाया और मौके से आरोपी मनीष कुमार (पिता – रामाशंकर प्रसाद, निवासी – दौलतगंज मिरचाई टोला, थाना भगवानबाजार, जिला सारण) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 12 ग्राम स्मैक और 1400 रुपये नकद बरामद किए। इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड संख्या 586/25, दिनांक 23.10.25, धारा 20(बी)(ii)(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं —
1️⃣ कांड सं. 638/24, दिनांक 15.12.2024, धारा 305/331(4) बीएनएस
2️⃣ कांड सं. 467/23, दिनांक 03.12.2023, धारा 341/323/324/307/504/34 भा.द.वि.
पुलिस ने बताया कि इस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
---
#SaranPolice #SmackSeizure #NDPSAct #ChhapraNews #BiharPolice #AntiDrugsDrive #BhagwanBazar #CrimeNews #DrugFreeSaran #LawAndOrder

