सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जलालपुर में 160 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र “नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत सारण पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान जलालपुर थाना पुलिस ने सकरी बाजार स्थित मछली घाट के पास से 160 लीटर देशी शराब बरामद की और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा चालक द्वारा शराब की ढुलाई की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर ई-रिक्शा को जब्त किया। तलाशी के दौरान ई-रिक्शा के तहखाने में छिपाकर रखी गई देशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंगद चौधरी, पिता-राजू चौधरी, निवासी नारायण टोला, थाना बनियापुर, जिला सारण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जलालपुर थाना कांड संख्या 248/25, धारा 30(ए), बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जप्त सामग्री में 160 लीटर देशी शराब और एक ई-रिक्शा शामिल है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष जलालपुर थाना एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
सारण पुलिस ने कहा कि चुनाव के दौरान जिले को पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नशा मुक्त बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
---
#SaranPolice #NashaMuktSaran #LiquorSeizure #Election2025 #BiharPolice #JalalpurNews #ProhibitionDrive #ChhapraNews #BiharUpdates #LawAndOrder

