आकाश सेंट्रल स्कूल चैनपुर में छठ महापर्व पर भव्य झांकी, छात्रों ने प्रस्तुत की लोक आस्था की अनूठी झलक
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित आकाश सेंट्रल स्कूल में शुक्रवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर एक भव्य झांकी का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने छठ महापर्व की परंपराओं, श्रद्धा और भक्ति भाव को मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति और लोक परंपराओं के प्रति सम्मान एवं जागरूकता बढ़ाना था।
छात्र-छात्राओं ने छठ पर्व से जुड़े पारंपरिक लोकगीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं प्रिय पांडेय, संजना पांडेय और नंदन भारती की देखरेख में हुआ।
विद्यालय के निदेशक मिथिलेश भारती ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “छठ महापर्व लोक आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।” इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
---
#ChhathPuja #LokAastha #SiswaNews #SaranNews #SiwanNews #ChhathFestival #BiharCulture #ChhathJhanki #AakashCentralSchool #SaranUpdates #BiharNews

