सिसवन पुलिस की कार्रवाई: शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तार, एससी/एसटी एक्ट के मामले में फरार आरोपी भी पकड़ा गया
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में भागर गांव निवासी आशुतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करते हुए उसे सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
वहीं दूसरे मामले में सिसवन थाना पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कचनार गांव निवासी नीतीश कुमार राय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे भी न्यायालय में पेश कर दिया है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही मामलों में आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।
---
#SaranPolice #SiwanNews #SiswaPolice #CrimeNews #BiharPolice #LiquorBan #SCSTAct #BreakingNews #SaranUpdate #BiharNews

