पत्रकारों के हित में मनोज कुमार सिंह की पहल — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा गया ज्ञापन — आंचलिक और गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी मिले सम्मान योजना का लाभ
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गुरुवार को मांझी प्रखंड के नरपलिया मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (ABPSS) के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह ने पत्रकार हित में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात डीएसपी गोपाल जी के माध्यम से उन्हें प्रदान किया गया।
ज्ञापन में प्रदेश संयोजक ने आग्रह किया है कि बिहार सरकार द्वारा घोषित ‘पत्रकार सम्मान योजना’ में आंचलिक और गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में हजारों ऐसे पत्रकार हैं जो बिना मान्यता के भी वर्षों से समाज और शासन के बीच सेतु बनकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन आज वे सरकारी योजनाओं से पूरी तरह वंचित हैं।
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा हाल ही में पत्रकार पेंशन को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 प्रतिमाह करने का निर्णय सराहनीय है, परंतु यह लाभ केवल “मान्यता प्राप्त” पत्रकारों तक सीमित है। जबकि प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर के पत्रकार जो समाचार संकलन में सक्रिय रहते हैं, उन्हें पेंशन, सुरक्षा या स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता।
ज्ञापन की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं —
1️⃣ पंचायत से लेकर संसद स्तर तक पत्रकार आयोग का गठन किया जाए।
2️⃣ आंचलिक व गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पत्रकार सम्मान योजना में शामिल किया जाए।
3️⃣ पत्रकारों एवं उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य, बीमा व कल्याणकारी योजनाएं लागू हों।
4️⃣ समितियों व आयोगों में पत्रकारों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए।
5️⃣ पत्रकारों को उनके पद के अनुसार मानदेय व पेंशन दिया जाए।
6️⃣ जिला स्तर पर पत्रकार एसोसिएशन को वैधानिक मान्यता मिले।
7️⃣ जिला जनसंपर्क अधिकारी की अध्यक्षता में पत्रकार पेंशन निर्धारण समिति का गठन हो।
श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज के प्रहरी हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक बलिदान और योगदान दोनों दिया है। सरकार को चाहिए कि वह नई सरकार के गठन के बाद इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे और इसे कानूनी स्वरूप प्रदान करे, ताकि पत्रकार समाज को वास्तविक सम्मान मिल सके।
---
#JournalistWelfare #BiharNews #ManojKumarSingh #ABPSS #NitishKumar #Saran #Manjhi #PressFreedom #MediaWelfare #JournalistRights #BiharElection2025 #PressCouncil #VikasWithRespect #JanSamvad

