रंजीत कुमार सिंह को दी भावभीनी विदाई, उपेंद्र कुमार दास ने संभाली मांझी बीडीओ की जिम्मेदारी
मांझी के नए बीडीओ उपेंद्र कुमार दास ने कहा—जनकल्याण और विकास होगा प्राथमिकता
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड में नए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के रूप में उपेंद्र कुमार दास ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान बीडीओ रंजीत कुमार सिंह से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने नये बीडीओ का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद बीडीओ उपेंद्र कुमार दास ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और विकास कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा, “मांझी प्रखंड का चहुमुखी विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुँचना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”
उन्होंने कहा कि वे सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों में गति लाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के सभी कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया और विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने निवर्तमान बीडीओ रंजीत कुमार सिंह को अंगवस्त्र और फूलमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। सभी की आंखें नम थीं, जबकि नए बीडीओ के स्वागत में पूरे प्रखंड कार्यालय में उत्साह का माहौल देखा गया।
मांझी बीडीओ,
मांझी प्रखंड विकास अधिकारी,