फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन: बरेजा ने मढौरा को हराया!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड के शिव कैलाश उच्च विद्यालय, मटियार के प्रांगण में मंगलवार को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मैच बरेजा और मढौरा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बरेजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से खिताबी जीत हासिल की।
मढौरा की टीम ने मैच के शुरुआती मिनटों में एक गोल दागकर बढ़त बना ली थी, लेकिन बरेजा की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दो गोल दागकर जीत अपने नाम की। दर्शकों ने पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर. कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया। वहीं, रेफरी कन्हैया कुमार और उद्घोषक उपेंद्र तिवारी को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
विजेता और उपविजेता टीमों को मटियार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमन प्रसाद, पूर्व मुखिया प्रभात सिंह, और डॉ. अमित तिवारी ने ट्रॉफी और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर शैलेन्द्र सिंह, बदन महतो, मंटू सिंह, आदित्य कुमार दुबे, महाराणा सिंह, सुनील शर्मा, सोनू सिंह और मंजेश पाठक सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
--
मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट,
मटियार फुटबॉल मैच,
बरेजा बनाम मढौरा फाइनल,