मांझी: जलजमाव से हाहाकार, नगर पंचायत ने शुरू किया सफाई अभियान
सारण (बिहार): सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के दीघा वार्ड नंबर छह में दो दिनों की लगातार मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। गलियों और घरों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए मांझी नगर पंचायत प्रशासन ने मंगलवार की सुबह से जल निकासी का विशेष अभियान शुरू किया।
नगर पंचायत की टीम ने जेसीबी मशीन और सफाईकर्मियों की मदद से पुराने नाले की सफाई कर अवरुद्ध पानी निकालने का कार्य शुरू किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से नाले और पइन पर अतिक्रमण कर उन्हें भर दिया गया है, जिसके कारण बारिश का पानी अब निकल नहीं पाता। नतीजतन, भारी वर्षा के बाद पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो गया है।
नगर पंचायत प्रशासन ने कहा है कि जल निकासी कार्य को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचाव के लिए स्थायी व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल अभियान जारी है और राहत कार्य तेज़ी से हो रहा है।
मांझी जलजमाव,
दीघा पानी भराव,
मांझी नगर पंचायत सफाई अभियान,
Saran district flood news,
Manjhi waterlogging,
Bihar heavy rain news 2025,
Manjhi Nagar Parishad cleaning drive,
जल निकासी कार्य मांझी,
दीघा सारण बारिश अपडेट,
Bihar monsoon news,
Manjhi rain situation,
Saran local administration news,
Manjhi flood water problem
Manjhi Bihar latest news

